सिकंदराबाद। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (शंकर) नरेंद्र प्रधान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व क्षेत्र पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा । प्रदेश द्वारा 3 वर्ष से गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि न होने की गई है जबकि प्रदेश में डबल इंजन सरकार है| 2008 में डॉक्टर बक्शी राम द्वारा गन्ने की 238 वैरायटी अभी तक की अति उत्तम वैरायटी सिद्ध हुई है। इसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है,लेकिन अब इस वैरायटी में रोग आ गया है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अभी तक इस वैरायटी का विकल्प नहीं ढूंढ पाए हैं। प्रदेश में बिजली विभाग तहसील व ब्लॉक स्तर पर भ्रष्टाचार में पिछली सरकारों के मुकाबले कोई कमी नहीं आई है। जहाँ राशन कार्ड बिना घूस लिए नही बनाये जा रहे । नगर में जगह-जगह ओयो होटल अवैध रूप से खुल रहे हैं। जो भारतीय संस्कृति के लिए घातक है। हाईवे 34 चार नंबर का औद्योगिक क्षेत्र चार नंबर कट पर अभी तक 190 मौत हो चुकी है। जबकि हाईवे के अधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। और वर्तमान में कोई एंबुलेंस ना स्ट्रीट लाइट कमरे तक बंद पड़े हैं। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों को जल्द पूर्ण करने के लिए किसान नेताओं ने मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन देने की चेतावनी दी एसडीएम /मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी से बात कर ली गई है जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा इस मौके पर दिनेश अनवर सचिन शर्मा संजीव सिंह यादव मोहित ललित मानसिंह पीएन सिंह सबल सिंह आदि मौजूद रहे । उधर भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के जिला अध्यक्ष कौशल अधाना के नेतृत्व में कार्यकर्ता औद्योगिक क्षेत्र से स्थिति चार नंबर कट पहुंचे और वहां पर हाईवे 34 के अधिकारियों से फुट ओवर ब्रिज व फ्लावर ओवर समेत अन्य की मांग की । अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी के नाम कोतवाल ऋषिपाल सिंह को ज्ञापन सौपा मांग को पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी।