भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन भारत मंडपम का आरंभ, पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम दिग्गज नेता उपस्थित

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तैयार किये गये भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में शनिवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा नेता एकत्र हुए हैं। जिसमें पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने से पहले भारत मंडपम में ही एक प्रदर्शनी का दौरा किया। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उनका स्वागत किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, मैं खुश हूं कि मैं इसका हिस्सा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा आदि सभी मिलकर अपने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे।

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची भाजपा विधायक रीवाबा जाडेजा ने कहा कि बहुत ही उत्साह और जोश का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह कार्यकारिणी जानकारीपूर्ण रहने वाली है। रीवाबा ने कहा कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटें हम जीतेंगे। प्रधानमंत्री के ‘400 पार’ नारे को जरूर पूरा करेंगे। बता दें कि रीवाबा जड़ेजा भारतीय क्रिकेट टीम के आलरांउडर खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा की पत्नी हैं। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के अत्यंत सकारात्मक, आशावादी संदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं…प्रधानमंत्री के संदेश का देश के युवा काफी उत्सुकता से अनुसरण करते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सब लोगों ने मन बना लिया है कि अगली सरकार फिर से भाजपा की ही होगी। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि संकल्प तय है, उसे पूरा करना है। उसकी तैयारी के लिए यह अधिवेशन है। संकल्प पूरा होगा यह विश्वास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.