लोकसभा चुनाव परिणामों पर बोले अभिषेक बनर्जी, भाजपा का अहंकार और घमंड धूल में मिल गया

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। लोकसभा चुनावों को विरोध, प्रतिरोध और बदलने का चुनाव बताते हुए बनर्जी ने कहा कि चुनावी नतीजों ने भाजपा के अहंकार और अभिमान को मिट्टी में मिला दिया है। उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने, न्यायपालिका को भ्रष्ट करने, मीडिया पर लगाम लगाने और सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव आयोग में हेरफेर करने का भी आरोप लगाया।

‘सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा 2024 का लोकसभा चुनाव’
टीएमसी महासचिव ने अपने डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की। इसके बाद एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनावों को इतिहास में ‘जोनोगोनर गोर्जन’ के सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। डायमंड हार्बर सीट पर बनर्जी ने सात लाख से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीता था।

‘मिट्टी में मिल गया भाजपा का अहंकार’
उन्होंने लिखा, ‘जोनोगोनर गोर्जन (जनता की गर्जना या दहाड़) इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित होगी। यह लोकसभा चुनाव प्रतिवाद, प्रतिरोध और प्रतिशोध का रहा भाजपा का अहंकार मिट्टी में मिल गया है और रीढ़ की हड्डी टूट गई है।

एनडीए की सत्ता में वापसी, लेकिन सहयोगियों पर निर्भरता
भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटा है। हालांकि, भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रही। उसे सत्ता में बने रहने के लिए अपने प्रमुख सहयोगियों तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

डायमंड हार्बर की जनता का जताया आभार
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के प्रदर्शन पर बनर्जी ने कहा कि पार्टी ने 42 में से 29 सीट पर जीत हासिल की हैं और 2019 के आम चुनावों की तुलना में सीट की संख्या में सुधार हुआ है। बंगाल और देश ने चार जून को एक नया सवेरा देखा है। उन्होंने भारी जनादेश के लिए डायमंड हार्बर की जनता का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.