भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन

सिकंदराबाद – रविवार को नगर स्थित दीक्षित पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन कराया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप नीरज शर्मा उपस्थित रहे। सम्मेलन में सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता के दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी ओर कहा की न्याय कराने में अधिवक्ता की अहम भूमिका होती है। इसके अलावा अधिवक्तागणों ने कहा की इस बार मतदाता अपने मत का उपयोग जरुर करें अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यदि अच्छे जनप्रतिनिधि निर्वाचित होंगे तभी बेहतर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू होंगी और इसका लाभ सभी नागरिकों को मिलेगा। जिससे समाज और राष्ट्र का विकास होगा।ओर सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कुमार गौड़ ने की एवं संचालक आकाश लाला ने किया। इस अवसर पर एड0 हरेद्र यादव, गीता सोलंकी, विनोद गोड़ , अवनीश गुप्ता, अरविंद दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.