अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों का संग्रह और विरासत का सम्मान करेगा भाजपा: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा

 बदायूं: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अटल जी की स्मृतियों को संरक्षित करना और उनकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।

अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान
बीएल वर्मा ने बताया कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे “अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान” के तहत 31 जनवरी 2025 तक देशभर के सभी जिलों में उन व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा जिनके पास अटल जी से जुड़ी कोई भी स्मृति हो। इसमें किताबें, ऑटोग्राफ, अखबार की कतरनें, तस्वीरें, वीडियो और ऑडियो सामग्री शामिल की जाएगी।

स्मृतियों का डिजिटल संग्रह और प्रदर्शनी
अभियान के अंतर्गत उन कार्यकर्ताओं और व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा जिन्होंने अटल जी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या जनसंघ में कार्य किया है। इसके अलावा, अटल जी पर लिखी गई पुस्तकों और लेखों को एकत्रित कर सूचीबद्ध किया जाएगा। इन सामग्रियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।

अटल विरासत सम्मेलन और सम्मान समारोह
बीजेपी 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक सभी जिलों में “अटल विरासत सम्मेलन” का आयोजन करेगी। इन सम्मेलनों में जिले के प्रबुद्ध जन, विशिष्ट व्यक्ति और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा और उनकी कविताओं, भाषणों और जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, अटल जी की प्रेरणा से शुरू हुई योजनाओं की डिजिटल प्रस्तुति भी की जाएगी।

अभियान का उद्देश्य
यह अभियान न केवल अटल जी की स्मृतियों को संरक्षित करने का प्रयास है, बल्कि उनके जीवन, कृतित्व और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित कर उनकी विरासत को सहेजने का एक महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा ने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाने की दिशा में एक अहम पहल बताया है।

सम्पर्क जानकारी
बीएल वर्मा ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जिले के उन सभी पुण्य जनों से अनुरोध किया कि जिनके पास अटल जी से जुड़ी कोई भी स्मृति, कागजी सामग्री, ऑडियो या वीडियो उपलब्ध हो, वे भाजपा कार्यालय बदायूं से संपर्क करें। साथ ही, उन्होंने उन वरिष्ठ जनों से भी आग्रह किया जिन्होंने अटल जी के साथ कार्य किया हो, वे भाजपा कार्यालय से इस नंबर 9717943210 पर संपर्क करें ताकि इन स्मृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर संग्रहित किया जा सके।

इस मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन शर्मा और मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.