रामपुर:भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता फसाहत अली ख़ान शानू ने बिजली की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता प्रथम से मुलाक़ात की। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता फसाहत अली ख़ान शानू ने बिजली की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता प्रथम से उनके कार्यालय पर मुलाक़ात की और बिजली को लेकर जन समस्याओं से अवगत कराया और भाजपा नेता फसाहत शानू ने कहा कि भीषण गर्मी पड़ रही है उसके बाद भी शहर के कई मोहल्लों में बिजली कटौती हो रही है।
जिसमें ख़ासकर इमली इस्मत खान मोहल्ले की जोकि किला उपकेंद्र से जुड़ी है कई रातों से बिल्कुल बिजली नहीं आ रही है और पूरी पूरी रात ट्रिपिंग होती है जिससे जनता इस भीषण गर्मी में बेहद परेशान है और खासकर महिलाओं,छोटे बच्चों,उम्रदराज और बीमार लोगों को सबसे ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वो रात को सो भी नहीं पा रहे हैं।जिस पर अधिशासी अभियंता प्रथम ने आश्वासन दिया कि वो इस पर कार्यवाही करेंगे और शीघ्र ही समस्या का समाधान करेंगे।