मीरजापुर।भाजपा नेता मनोज जायसवाल मंगलवार की शाम गैपुरा मण्डल के बबुरा ग्राम पहुँचे।जहा उन्होंने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों के हाथ को मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया।बता दे पिछले कई सालों से बबुरा ग्राम के ब्रह्म बाबा मन्दिर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता रहा है।
इस साल भी कुश्ती दंगल में आस-पास के गांवो के कई युवा खिलाड़ियों के साथ नामी-गिनामी खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया।इस मौके पर उन्होंने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के अन्तर्गत देश के विभिन्न शहरों से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए तैयारियां की गयी जिसका परिणाम ओलंपिक खेलों और चाइना में हुए एशियाई खेलों में देखने को मिला।जहा पहली बार खिलाड़ियों ने मेडलो के शतक को पूरा किया।जो भारत के लिए गर्व की बात है।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष बब्बन सिंह,संयोजक धीरेन्द्र सिंह,दिनेश तिवारी,शिवचन्द मिश्रा,भरत सिंह,मंगलेश्वर मिश्रा,आनंद मोहन सिंह,राजेश पाण्डेय,नीलकण्ठ पाण्डेय,सरीश सिंह,गुलराज सिंह,अम्बर बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।