भारत रत्न से सम्मानित किए जाएंगे भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, बेटे जयंत ने पीएम से कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये घोषणा कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि एलके आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका अहम योगदान रहा है।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने निचले स्तर पर काम करके शुरुआत की थी और अपने मेहनत से वे देश के उप प्रधानमंत्री तक बने इस दौरान उन्होंने पार्टी के साथ-साथ पूरे देश के हित में कई काम किए. बाद में उन्हें देश का गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी बनाया गया. लाल कृष्ण आडवाणी तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्हें देश के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी चुना गया.

आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर देश की तमाम राजनीतिक हस्तियां अपने ज्जबात बयां कर रही हैं।

लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी ने अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैं और मेरा परिवार इससे बेहद खुश हैं. मेरे पिता को यह पुरस्कार देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। सार्वजनिक जीवन में मेरे पिता का योगदान बहुत बड़ा रहा है और यह अद्भुत है” उनके जीवन के इस पड़ाव पर, उनके प्रयासों को इस शानदार तरीके से पहचाना जा रहा है।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है. वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं. आडवाणीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है।

केशव प्रसाद मौर्या
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, राजनीतिक एवं वैचारिक प्रतिबद्धता के आदर्श, भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने की घोषणा की है. जिससे उनके योगदान और कार्यों को सार्वजनिक रूप से पहचान मिलेगी. मैं समस्त देशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ तथा देशवासियों को बधाई देता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.