भा.ज.पा. नेता अमीरचंद मेहता ने 29 एकड़ में बन रहे मंडी परिसर का दौरा किया
निर्माण कार्यों का लिया जायजा, जल्द पूरा होने की उम्मीद
ऐलनाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने आज ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर बन रहे 29 एकड़ में अनाज मंडी, लक्कड़ मंडी और सब्जी मंडी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से बातचीत की।
निर्माण कार्यों में सहयोग और गुणवत्ता की जांच
मंडी परिसर के निरीक्षण के दौरान अमीरचंद मेहता ने स्वयं निर्माण कार्य में सहयोग भी किया। उनके साथ मार्केट कमेटी के सहायक सचिव बलराज बाना, भा.ज.पा. के नेता भूराराम डूडी, सह जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल महामंत्री दिनेश गोदारा और राजीव वधवा भी मौजूद थे।
मंडी परिसर निर्माण के लिए धनराशि जारी, कार्य तेजी से चल रहे हैं
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेहता ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार ने ऐलनाबाद के हनुमानगढ़ रोड पर 29 एकड़ भूमि के लिए 23 करोड़ 21 लाख रुपये में हुडा विभाग से भूमि खरीदी थी। अब मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी की सरकार ने इन तीनों मंडियों के निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी है, जिसके बाद निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मंडी परिसर का विस्तृत खाका
मेहता ने बताया कि इस मंडी परिसर में 5 एकड़ में लक्कड़ मंडी, 5 एकड़ में सब्जी मंडी और बाकी 19 एकड़ में अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा। इस परिसर में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय और पक्की फर्श के साथ-साथ चार शेड भी लगाए जाएंगे, ताकि किसानों द्वारा लाई गई फसलों को सुरक्षित रखा जा सके और मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से बचाया जा सके।
मंडी के निर्माण से किसानों और व्यापारियों को होगा लाभ
अमीरचंद मेहता ने यह भी कहा कि इन मंडियों के निर्माण से न सिर्फ किसानों, मजदूरों, आढ़तियों और व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि शहरी क्षेत्र में भी भारी ट्रैफिक का दबाव कम होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मंडी परिसर का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास में नया मुकाम मिलेगा।