ऐलनाबाद, 22 फरवरी (एम पी भार्गव): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता ने आज स्थानीय ममेरा रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग टाइलों से फर्श निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेश कटारिया, जिला मीडिया प्रभारी सुभाष चौहान, मंडल अध्यक्ष शमिंद्र कम्बोज, महामंत्री राजीव वधवा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि लढ़ा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।
स्व. हनुमान दास लढ़ा को श्रद्धांजलि:
कार्यक्रम से पहले अमीरचंद मेहता ने वर्ष 1977 में विद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ऐलनाबाद के तत्कालीन सरपंच स्व. हनुमान दास लढ़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर जोर:
अमेरचंद मेहता ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को शिक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा और इसके लिए भाजपा सरकार हर संभव मदद करेगी।”
निर्माण कार्य की शुरुआत:
उन्होंने बताया कि पिछले नवम्बर में जब उन्होंने विद्यालय का दौरा किया था, तो प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ से विद्यालय की स्थिति की जानकारी ली थी और कुछ निर्माण कार्य की मांग की थी। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों से बातचीत कर इन कार्यों को मंजूरी दिलवाई। अब, लगभग 4.5 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलों से फर्श का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या खत्म होगी और छात्रों को साफ-सुथरा माहौल मिलेगा।
विद्यालय के प्रयासों की सराहना:
अमेरचंद मेहता ने विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार खीचड़ और उनके सहयोगी स्टाफ की शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर प्राचार्य ने मेहता को विद्यालय की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और भाजपा सरकार का आभार जताया। उन्होंने शेष विकास कार्यों को भी जल्द पूरा करवाने की अपील की।
कार्यक्रम में अन्य प्रमुख लोग:
इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता बलराज बराड़, गुरमीत सिंह, रायसिंह चोटिया, राकेश कुमार ढुंढाड़ा, सुरेश शर्मा, राजेश स्वामी और विजय भटनागर सहित अन्य विद्यालय स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।