रामपुर में भाजपा ने चलाया सदस्यता ग्रहण अभियान

रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया, केंद्रीय नेतृत्व के अनुसार अगले 24 घंटे में एक करोड़ सदस्य पूरे देश भर में बनाने का लक्ष्य लिया गया है।। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर नगर विधानसभा में सिविल लाइंस ज्वाला नगर में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया और सदस्य बनने के लिए 8800002024 पर मिस कॉल करके, उनका डिटेल फॉर्म भर के भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है इस मौके पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा, नगर विधायक आकाश सक्सेना, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, शिव शर्मा, दिनेश शर्मा, संजू शर्मा, आशु गुप्ता, विक्की सक्सेना, प्रमोद सैनी, पीयूष कुमार, तेजवीर यादव, संजू प्रजापति, संजू कशप, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.