रामपुर. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने एवं भाजपा पदाधिकारीयों ने चौधरी साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उक्त अवसर पर हंसराज पप्पू ने कहा कि 23 दिसंबर को किसान दिवस देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर, 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर गांव में एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था. वह 1979-1980 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे और देश में कई किसान-अनुकूल भूमि सुधार नीतियों में योगदान दिया.
किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं
देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान चौधरी चरण सिंह ने किसानों की भलाई के लिए कड़ी मेहनत की और किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की. किसानों को साहूकारों और उनके अत्याचारों से राहत दिलाने के लिए उन्हों ने 1939 में ऋण मोचन विधेयक वापस पेश किया. 1962-63 तक, उन्होंने सुचेता कृपलानी के मंत्रालय में कृषि और वन मंत्री के रूप में भी काम किया. उक्त अवसर पर राजीव मांगलिक, जगपाल सिंह यादव, पंकज लोधी, भूकन लोधी, राजू शर्मा,अर्जित सक्सेना, अर्जुन रस्तोगी, आकाश सक्सेना, प्रदीप आदि उपस्थित थे।