भाजपा सरकार छात्रों को डिजिटल युग से जोड़ रही है : राजीव कुमार गुप्ता

बदायूँ । बदायूँ इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी में कॉऔर लेज परिसर में मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता कॉलेज चेयरपर्सन मुकेश रस्तोगी द्वारा मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पण कर, कॉलेज के 157 छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरण किया गया।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य है, भाजपा सरकार ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ना व शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से छात्र मजबूत होंगे।

कॉलेज निदेशक अक्षज रस्तोगी ने कहा आज हमारे देश की युवा पीढ़ी डिजीटल इंडिया की ओर बढ़ रही है स्मार्ट इंडिया, स्मार्ट युवा के लिए स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है और हमारी सरकार युवा पीढ़ी को मोबइल टैबलेट देकर डिजीटल बना रही है जोकि शिक्षा में काफी सहयोगी है।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रेयसी मिश्रा ने किया साथ ही समस्त प्रवक्तागढ़ व स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.