भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे पर पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस की वर्दी फाड़ी
रामपुर। रामपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू के बेटे आशु और अन्य लोगों पर वाणिज्य कर विभाग के सिपाही सुभाष यादव को पीटने का आरोप लगा है। सिपाही ने बताया कि जब उसने मोबिल लदी गाड़ी को रोका तो आशु और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की।
सहायक आयुक्त प्रभारी राज्य कर सचल दल इकाई रामपुर ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। तहरीर में भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे समेत 5 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
घटना का विवाद तब हुआ जब छोटा हाथी गाड़ी में भरे सामान को लेकर पुलिस कांस्टेबल सुभाष यादव से कहा-सुनी हो गई। सिपाही ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट की गई।
फिलहाल, सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा तहरीर दी गई है जांच की जा रही है तथ्यों का आधार पर कार्रवाई की जाएगी