रामपुर गन्ना समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने उठाया किसानों के हितों का सवाल

किसानों की परेशानियों का समाधान, समिति की कार्यवाही का संकल्प

रामपुर : रामपुर में गन्ना समिति परिसर में गन्ना समिति रामपुर के संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान हंसराज पप्पू ने कहा कि समिति का कार्य किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों की चिंता की है और समय पर उनका भुगतान कराया गया है।

गन्ना किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं, बाहरी गन्ने पर कड़ी नजर रखने की निर्देश
बैठक में गन्ना समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे ने गन्ना किसानों के शोषण और घटटोली, बाहरी गन्ने की खरीद पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कार्यों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पांडे ने गन्ना सचिव को निर्देशित किया कि ऐसी स्थिति में तत्काल एफआईआर दर्ज कराएं और बाहरी गन्ने की चेकिंग के लिए चेक पोस्ट और सचल दल बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि रामपुर समिति इस पर तत्काल रोक लगाएगी और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

किसानों के लिए सोलर लाइट और गोदाम पर कर्मचारी की नियुक्ति
गन्ना समिति के अध्यक्ष ने आगे बताया कि समिति शीघ्र ही गन्ना किसानों के लिए विभागीय अनुमति लेकर उन्हें सस्ती और किस्तों में सोलर लाइट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, शाहाबाद स्तर पर समिति का एक कर्मचारी गोदाम पर नियमित रूप से बैठकर कार्य करेगा, और सचिव भी सप्ताह में एक दिन वहां बैठेंगे। पांडे ने यह भी कहा कि भविष्य में गन्ना समिति जन सेवा केंद्र भी चलाएगी, जिससे किसानों को और बेहतर सेवाएं मिल सकें।

बैठक में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस बैठक में भाजपा जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला सह मीडिया प्रभारी शिवा शर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष गन्ना समिति राजेंद्र सिंह पप्पू उर्फ भागीरथ, पूरन लाल लोधी, शुभम सिंह, सुभाष पांडे, प्रमोद शर्मा, शोभित, अनुभव शर्मा, प्रदीप कुमार, और रोहित भी मौजूद थे। बैठक का संचालन सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.