वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के मद्देनजर वाराणसी (Varanasi Loksabha) में 7 से 14 में तक नामांकन की प्रक्रिया होनी है। वहीं 15 मई को नामांकन होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन कर सकते हैं।
इसकी रणनीति सोमवार को महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित चुनावी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बनाई। बंसल ने बैठक में कहा कि पीएम मोदी 10 मई के बाद नामांकन करेंगे।
वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मोदी (PM Narendra Modi) शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे। 11 मई को शनिवार है। 12 को रविवार होने से नामांकन नहीं होगा। 13 मई को सोमवार है और 14 को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में 13 मई को पीएम मोदी के नामांकन की पूरी संभावना है।