Birthday Special: एक्टर नही रेसलर बनना चाहते थे वरूण धवन, इस क्यूट अभिनेता को श्रद्धा कपूर कर चुकी है प्रपोज
फिल्मी करियर शुरू करने से पहले वरुण बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कर चुके है काम
नई दिल्ली। हिंदी फिल्म के जाने माने अभिनेता वरूण धवन आज अपना 37वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। अपनी क्यूटनेस की वजह से फेमस वरुण करण जौहर के साथ फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके है। वरुण को 2014 से फोर्ब्स इंडिया ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में लगातार जगह दी है।
जीवन परिचय
वरूण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता डेविड धवन मशहूर फिल्म निर्देशक हैं। उनकी मां का नाम करूणा धवन है। उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम रोहित धवन है और वे भी फिल्म निर्देशक हैं।
व्यक्तिगत जीवन
वरुण की शादी नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी 2021 को हुई है।
लब लाइफ
एक टीवी शो में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने बताया कि वो वरुण धवन से बेहद प्यार करती हैं। एक बार वह बहाने से वरुण को पहाड़ी पर ले गईं और प्रपोज करने की हिम्मत जुटाई। वरुण के मुंह से ‘आई लव यू’ बुलवाना चाहा लेकिन वरुण का सीधा जवाब था ‘नो’। तब वे दोनों मात्र 8 साल के थे।
पढ़ाई
वरूण ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से की है। इसके बाद उन्होंने यूके की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है।
करियर
वरूण ने अपने ऐक्टिंग करियर की शुस्आत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी। वरुण की अब तक की बेहतरीन फिल्में स्टूडेंट ऑफ द इयर, मै तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, बदलापुर, एबीसीडी 2, दिलवाले, जुड़वा 2, सूई धागा, कलंक और स्ट्रीट डांसर 3डी, , सुई धागा और कुली नंबर 1 आदि हैं। वरुण की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’, मिस्टर लेले और भेड़िया है।
पुरस्कार
वरुण को उनके दमदार अभिनय के लिए आइफा अवार्ड, स्टार स्क्रीन अवार्ड, स्टारडस्ट अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके है।