Birthday Special: डॉनल्ड ट्रम्प की घोर आलोचक है US की पहली हिंदू महिला सांसद तुलसी गबार्ड
2020 के चुनाव में राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी भी थी तुलसी गबार्ड
नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और पहली हिंदू अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड आज अपना 44वां जन्मदिन मनाने जा रही है। किशोरावस्था में ही हिंदू धर्म अपनाने वाली गबार्ड 2013 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए हवाई से चुनी जाने वाली पहली हिंदू थीं और बाद में उन्हें लगातार चार बार चुना गया।
जीवन परिचय
गबार्ड का जन्म 12 अप्रैल, 1981 को अमेरिकी समोआ के टुटुइला के मुख्य द्वीप पर लेलोआलोआ, माओपुटासी काउंटी में हुआ था। तुलसी गैबार्ड माइक और उनकी पत्नी कैरल गैबार्ड के पांच बच्चों में से चौथी संतान है। गबार्ड के भाई-बहनों के नाम है- भक्ति, जय, नारायण और वृंदावन
शिक्षा
गबार्ड ने फिलीपींस में अनौपचारिक स्कूलों में दो साल के अलावा हाई स्कूल की पढ़ाई भी घर से ही हुई है। गबार्ड ने 2009 में हवाई पैसेफिक यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री हासिल की।
करियर
तुलसी गबार्ड विश्व हिन्दू कांग्रेस अध्यक्ष रही हैं। उन्होंने अमेरिकी सेना में भी काम किया है और 2006 में इराक में तैनात रही। 2011 से 2012 तक वे होनोलूलू की सिटी काउंसिल के लिए चुनी गई. 2012 में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस की डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। वह अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रजन्टेटिव में सैन्य सेवाए और विदेशी मामलो की कमेटी की सदस्य भी रही।
उपलब्धियां
गबार्ड को 2013 में जॉन एफ कैनेडी न्यू फ्रंट्रियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। 26 मार्च 2016 को एले पत्रिका ने उन्हें वीमन इन वाशिंगठन पावर लिस्ट में शामिल किया।