Birthday Special: 39 के हुए टॉलीवुड के आलराउंडर स्टार अल्लू अर्जुन, बन्नी को नाचने के अलावा घूमने और फोटोग्राफी का है बड़ा शौक
पद्म विभूषण से सम्मानित कॉमेडियन अल्लू रामालिंगैया के पोते है अल्लू अर्जुन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय और हैंडसम मैन अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन मात्र अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्माता, डांसर, और प्लेबैक सिंगर भी है। अल्लू को उनके फैंस प्यार से बन्नी कहते है। अल्लू अर्जुन टॉलीवुड के आलराउंडर स्टार है, इन्हें बचपन से नाचने, घूमने और फोटोग्राफी का बड़ा शौक था। आज उनके 39वें जन्मदिन पर आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें….
जीवन परिचय
अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था। अल्लू अर्जुन के पिताजी अल्लू अरविंद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म प्रड्यूसर हैं। इनकी माता जी का नाम निर्मला है। अल्लू अर्जुन अपने माता-पिता की तीन संतानों में से दूसरे नंबर पर आते हैं। शिरीष और अल्लू वेंकटेश इनके भाई है। राम चरण, वरुण तेज, साई धर्म तेज, और निहारिका कोनिडेला उनके चचेरे भाई-बहन हैं।
शिक्षा
अल्लू अर्जुन ने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से की है। इसके बाद हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से अल्लू ने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा अल्लू अर्जुन मार्शल आर्ट और जिमनास्टिक की भी ट्रेनिंग ली है।
फिल्मी कैरियर
अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में 2 साल की उम्र में फिल्म “विजेता” से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्म “गंगोत्री” में काम किया जिसके लिए उन्होंने 2 पुरस्कार जीते थे। उसके बाद अल्लू अर्जुन सुकुमार की फिल्म “आर्या” में दिखाई दिए। 2021 में, उन्होंने तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म “पुष्पा: द राइज़” में रश्मिका मंदाना के साथ पुष्पा राज की भूमिका निभाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
व्यक्तिगत जीवन
अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना के एक बड़े बिजनेसमैन चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी स्नेहा रेड्डी से 6 मार्च 2011 को हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों की दो संतान है अयान और अरहा
उपलब्धियां
अल्लू अर्जुन 2014 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल हैं।