Birthday Special: विश्व की ऐसी पहली पॉर्नस्टार जिसने फिल्मों में भी बनाई अपनी खास पहचान

जल्द ही फिल्म कैनेडी के साथ दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान शामिल होने वाली है सनी लियोन

नई दिल्ली। विश्व की सर्वश्रेष्ठ पोर्नस्टार में से एक सनी लियोन आज अपना 44वां जन्मदिन मनाने जा रही है। सनी पहली पॉर्नस्टार है जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान खास पहचान बनाई है। इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी है और आगे भी वह अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी में नजर आएगी जिसके लिए वह पहली बार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में से एक कान में हिस्सा लेंगी।
बॉलीवुड में इन्ट्री करने से पहले पॉर्न स्टार होने के कारण सनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्हें भट्ट कैंप के साथ हिन्‍दी फिल्‍मों में ब्रेक मिला।

जीवन परिचय
सनी का जन्‍म 13 मई 1981 को सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। सनी का असली नाम करेनजीत कौर वोहरा है। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ, बाद में वे दिल्‍ली में रहने लगे थे। वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैं। सनी के भाई का नाम संदीप वोहरा है।

शिक्षा
सनी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई कैथलिक स्‍कूल में की थी।

शादी
सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। सनी ने वर्ष 2018 में एक बच्ची को गोद लिया, इसके बाद सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं। सनी कुल 3 बच्चों की मां है।

पॉर्न कलाकार के रूप में करियर
सनी की बॉयोग्राफी फिल्म के अनुसार सनी ने करीब 50 एडल्ट फिल्मों में काम किया था। उन्होंने 19 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और देखते ही देखते वह पॉर्न इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री बन गईं।

फिल्मी करियर
सनी लियोनी ने अपना बॉलीवुड करियर की शुरूआत 2012 में फिल्म जिस्म 2 से की थी। जिसे उन्हें पूजा भट्ट ने बिग बॉस के दौरान ऑफर की थी। ये फिल्म एक इरोटिक थ्रिलर थी, जिसमें वो रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह के साथ मुख्य भूमिका में थीं। सनी के ऊपर एक वेब सीरीज ‘करनजीत कौर’ बनी है, जिसमे सनी ने खुद अभिनय किया है। इस सीरीज में उनके जीवन के हर पहलु को दिखाया गया है। साल 2019 में रिलीज हुई नेपाली फिल्म पॉसवर्ड से सनी ने अपना नेपाली डेब्यू भी किया है। इसके अलावा सनी जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला जैसी कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी है।

उपलब्धियां
साल 2015 में सनी लियोनी भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई महिला थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.