Birthday Special: “I’m a Complan girl” विज्ञापन से शुरू किया करियर, वान्टेड से मिली पहचान फिर शादी कर अचानक बॉलीवुड से गायब हुई आयशा टाकिया

 इंटीमेट और किसिंग सीन्स करने से किया इनकार तो डूबा आयशा का करियर

नई दिल्ली। हिन्दी फिल्म अभिनेत्री आयशा टाकिया आज अपना 38वां जन्मदिन मनाने जा रही है। “I’m a Complan girl” के विज्ञापन से अपना करियर शुरू करने वाली आयशा टाकिया ने 4 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। पेटा इंडिया के ऐड के बाद से आयशा ने खुद को सार्वजनिक रूप से शाकाहारी घोषित कर दिया था। आयशा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि इंटीमेट और किसिंग सीन्स से इनकार करने के कारण ही उन्हें फिल्मों में काम नही मिलता है।

जीवन परिचय
आयशा का जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई, महाराष्ट्र में गुजराती परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम निशित और मां का नाम फरीदा है। आयशा की एक छोटी बहन निशा है।

शिक्षा
आयशा ने सेंट एंथोनी हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

व्यक्तिगत जीवन
आयशा ने 3 मार्च 2016 को फ़रहान आज़मी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है- मिखाइल

करियर
आयशा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत टार्ज़न द वण्डर कार फ़िल्म से की थी। उन्हें अधिक कामयाबी फिल्म वांटेड से मिली जो व्यावसायिक दृष्टि से भी उनकी अब तक की सबसे अधिक सफल फ़िल्म थी। 2000 में आयशा ने फाल्गुनी पाठक के गाने “मेरी चुनर उड़-उड़ जाए” में भी अभिनय किया था, जो काफी लोकप्रिय रहा था।

उपलब्धियां
2006 में आयशा “Most Desirable Woman of India” की सूची में शामिल रही। टार्ज़न द वण्डर कार फ़िल्म के लिए आयशा को 2004 में फ़िल्मफ़ेयर के सर्वश्रेष्‍ठ महिला अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फिल्म ‘डोर’ के लिए आयशा को सिने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.