Birthday Special: साउथ से बॉलीवुड पहुंची रश्मिका मंदाना ने बिना ऑडिशन के ही की थी अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत

जबरदस्त एक्टिंग, एक्सप्रेसन और क्यूटनेस के कारण नेशनल क्रश बनी रश्मिका मंदाना

नई दिल्ली। साउथ फिल्मी इंडस्ट्री की रश्मिका मंदाना किसी परिचय की मोहताज नहीं है। फिल्म पुष्पा से फेमस हुई रश्मिका ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड में डेब्यू की है। रश्मिका की पॉप्युलैरिटी इतनी ज्यादा है कि 2020 में गूगल ने उन्हें इंडिया की ‘नैशनल क्रश’ बताया था। आज अपना 28वां जन्मदिन मनाने जा रही है रश्मिका मंदाना 6 मिलियन डॉलर यानी 45 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

जीवन परिचय
रश्मिका का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कोडागु डिस्ट्रिक्ट, कर्नाटक में हुआ था। रश्मिका मंदाना के माता-पिता का नाम मदन मंदाना और सुमन मंदाना हैं। उनकी एक छोटी बहन शिमन मंदाना है।

शिक्षा
रश्मिका मंदाना की स्कूलिंग कूर्ग पब्लिक स्कूल से हुई थी। इन्होने अपनी स्नातक की पढाई, रामयः कालेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से की थी।

करियर
रश्मिका ने 2014 में क्लीन एंड क्लियर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इसके बाद उन्हें लमोडे बैंगलोर के टॉप मॉडल हंट में टीवीसी का खिताब मिला। 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के साथ इन्होने दक्षिण सिनेमा में कदम रखा और 2018 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘गीता गोविन्दम’ से अपना नाम कमाया। तेलुगु फिल्म “देवदास” के बाद रश्मिका का नाम तेलुगु सिनेमा की फेमस अभिनेत्रियों में जुड़ा। रश्मिका को फिल्म पुष्पा के लिए काफी सराहा गया और इसके गाने पिया सामे के कारण वह बॉलीवुड में भी फेमस हो गई।

व्यक्तिगत जीवन
रश्मिका ने अभिनेता रक्षित शेट्टी से 3 जुलाई 2017 को विराजपेट में एक निजी समारोह सगाई की थी और सितंबर 2018 में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.