Birthday Special: आज अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे एक गुड़ व्यापारी से मुख्यमंत्री बने पलानीस्वामी
16 फरवरी 2017 से 6 मई 2021 तक संभाला तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का कार्यभार
नई दिल्ली। तमिल राजनीतिज्ञ और तमिलनाडु विधान सभा में विपक्ष के नेता एडप्पादी करुप्पा पलानीस्वामी का आज अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। वे ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम राजनीतिक दल से विधायक एवम राज्य मंत्रिमंड़ल में कैबिनेट मंत्री है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा वी के शशिकला को 4 वर्ष की सजा हो जाने के बाद पलानीस्वामी को अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कजगम की पार्टी के विधयक दल का नेता चुना गया था। पलानीस्वामी को 16 फरवरी 2017 को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री चुना गया था और 6मई 2021 तक उन्होंने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था।
जीवन परिचय
के. पलानीस्वामी का जन्म 12 मई 1954 को इडापड्डी, मद्रास राज्य में हुआ था। वे पलानीसामी ताकतवर गौंडार समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं। पलानीस्वामी का पूरा नाम इडापड्डी के. पलानीस्वामी है। पलानीस्वामी के पिता का नाम करुप्पा गौंडर तथा उनकी माता का नाम थावसी अम्मल था।
शिक्षा
के. पलानीस्वामी ने 12 की परीक्षा पास की है। उसके बाद उन्होंने श्री वासवी कॉलेज, इरोड में बी.एससी में प्रवेश लिया था लेकिन बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।
व्यक्तिगत जीवन
पलानीस्वामी ने पी. राधा से विवाह किया था। पलानीस्वामी का एक बेटा है जिसका नाम मिथुन कुमार है।
करियर
पलानीस्वामी व्यवसाय से एक इंजीनियर है। राजनीति में प्रवेश करने से पहले के. पलानीस्वामी वे एक गुड़ व्यापारी थे। उस समय उन्हें ‘गुड़ पलानीस्वामी’ के रूप में जाना जाता था। 1989 के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान अन्नाद्रमुक दो गुटों में बंट गई। के. पलानीस्वामी ने जयललिता के नेतृत्व में ‘मुर्गा’ चुनाव चिह्न के साथ चुनाव लड़ा। उन्होंने 1989, 1991, 2011 और 2016 में एडप्पादी निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 16 फरवरी, 2017 को वह तमिल नाडु के 7वें मुख्यमंत्री बने।