Birthday special: बचपन में ही अनाथ हो गए थे मुन्नाभाई एमबीबीएस के सर्किट, अरशद वारसी को बेचने पडे़ थे ब्यूटी प्रोडक्ट्स

प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ- साथ एक अच्छे कोरियोग्राफर भी हैं अरशद वारसी

नई दिल्ली। मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्किट आज पूरे 54 साल के हो गए है और अब वे अपना 55 जन्मदिन मनाने जा रहे है। जी हां सही पहचाना हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अरशद वारसी की…..जो मात्र एक एक्टर ही नही बल्कि एक अच्छे कोरियोग्राफर भी हैं। इतना ही नही वे फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन ड्रामा का भी हिस्सा रहे हैं। अरशद वारसी के जन्मदिन पर आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें,,,,,,,

जीवन परिचय
अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता का नाम अहमद अली खान था।

पढाई
अरशद वारसी ने अपनी शुरुआती पढाई नासिक के बोर्डिंग स्कूल से दसंवी तक शिक्षा प्राप्त की है।

शादी
अरशद वारसी की शादी मरिया से हुई है। उनके दो बच्चे हैं- बेटा- ज़ेके वारसी और बेटी ज़ेने ज़ो वारसी

करियर
अरशद का शुरूआती हिंदी सिनेमा करियर बेहद संघर्षपूर्ण रहा। उन्हें हिंदी सिनेमा में अभिनय करने का पहला मौका अमिताभ बच्चन की कम्पनी की फिल्म तेरे मेरे सपने से मिला। उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान राजू हिरानी निर्देशित फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के जरिये मिली। इसके बाद वह एक बार फिर राजू हिरानी की इस फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में नजर आए। इसके बाद अरशद ने करिश्मा, जानी दुश्मन, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, जीतेंगे हम, गोलमाल अगेन जैसी कई फिल्मों में काम किया।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.