Birthday Special: मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला है लारा दत्ता, दो अफेयर्स के बाद शादीशुदा खिलाड़ी के साथ बसाया घर
ब्रह्मांड सुंदरी पर लगा था टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का घर तोड़ने का आरोप
मशहूर फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता किसी परिचय की मोहताज नही…। आज अपना 46वां जन्मदिन मनाने जा रही लारा ने भले ही ज्यादा फिल्मों में काम नही किया जितनी भी फिल्में की उससे उन्होंने दर्शको के दिल पर राज किया है। फ़िल्मी करियर के अलावा लारा की पर्सनल लाइफ़ को लेकर अक्सर सुर्ख़ीयों में रही…साथ ही चर्चा में रहे उनके कई अफेयर ..उनका नाम केले डोर्जी और डिनो मोरिया से जुड़ा लेकिन बाद में लारा ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली।
जीवन परिचय
लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले में हुआ था। लारा के पिता एलके दत्त पंजाबी और मां जेनिफर दत्त (ऐंग्लो इंडियन)है। उनकी 2 बहने भी है जिनका नाम है- सबरीना दत्ता और चेरिल दत्ता
शिक्षा
लारा दत्ता ने बैंगलोर की सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई-स्कूल से पढ़ाई की है। लारा ने अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। वह हिंदी, अंग्रेजी समेत पंजाबी, कन्नड़ और फ्रेंच भाषाओं में भी पूर्ण रूप से पारंगत हैं।
व्यक्तिगत जीवन
लारा दत्ता साल 16 फरवरी 2011 में टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ शादी के बंधन में बंध गयीं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम सायरा भूपति है।
करियर
लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अंदाज से की थी। लारा को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित अदाकारा के सम्मान से भी नवाजा गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने कल, नो एंट्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। साल 2010 में उन्होंने विनय पाठक के साथ चलो दिल्ली मूवी की। उसके बाद लारा ने फिल्म हॉउसफुल, सिंह इज ब्लिंग, ‘वेलकम टू नई यॉर्क’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।
उपलब्धियां
लारा को 2004 में फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण पुरस्कार से नवाजा गया था। 2008 में फिल्म सिनेमा में उनके योगदान के लिए “राजीव गांधी पुरस्कार” दिया गया।