Birthday Special: आज अपना 40 वां जन्मदिन मनाने जा रहे पत्रकार से बने मशहूर पॉप गायक
बेनी को इंडस्ट्री में ए आर रहमान के 'चिनम्मा चिलकम्मा' गाने से मिला पहला ब्रेक
पार्टी ऑल नाइट, पप्पू कांट डांस साला, बदतमीज दिल जैसे गानों से फेमस हुए बेनी दयाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज अपना40वां जन्मदिन मनाने जा रहे है बेनी दयाल एस 5 बैंड के मेंबर हैं। इस बैंड का संचालन एसएस म्यूजिक ने किया था। बेनी दयान के गाने.. बदतमीज दिल…कॉकटेल फिल्म का दारु देसी गाना, पार्टी ऑल नाइट, पप्पू कांट डांस साला जैसे गानें आज भी पार्टियों में चार चांद लगा देते है।
जीवन परिचय
बैनी दयाल का जन्म 13 मई 1984 को अबुधाबी में हुआ था। बैनी का परिवार केरल के कोल्लम जिले से है।
शिक्षा
बैनी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अबुधाबी के इंडियन स्कूल से पूरी की। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से की है। उन्होंने स्नातक के बाद उसी कॉलेज जर्नलिज्म के डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की। म्यूजिक में करियर बनाने से पहले यह एक कम्पनी में बतौर इवेंट कोर्डिनेटर के तौर कार्यरत थे।
व्यक्तिगत जीवन
बेनी दयाल ने साल 2016 में अपनी प्रेमिका और मॉडल-अभिनेत्री कैथरीन थंगम से शादी की थी।
करियर
बेनी दयाल ने अपने करियर की शुरूआत ए.आर रहमान के साथ एक गाना कम्पोज करके किया था। दयाल ने अपने अब तक के करियर में हिंदी के अलावा तमिल, तेलगु,कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में भी गाने गाये हैं। बेनी दयाल ने अब तक 16 भाषाओं में 2 हजार से ज्यादा गाने गाये हैं।
उपलब्धियां
बेनी दयाल को फिल्म गजनी के गाने कैसे तू मुझे के फिल्मफेयर के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका हैं।