Birthday Special: 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में की एन्ट्री, अभिनय से लेकर राजनीति तक अपने दम पर जया बच्चन ने बनाई पहचान

संसद सत्र में कभी भी अपने विचार रखने से पीछे नही हटती सपा सांसद

नई दिल्ली। आज अपना 76वां जन्मदिन मनाने जा रही जया बच्‍चन मात्र अभिनेत्री ही नही राजनीति में भी सक्रीय है। वैसे तो जया… बचपन से ही आर्मी जॉइन करना चाहती थी…लेकिन उन दिनों आर्मी की भर्ती में महिलाओं को केवल नर्स की जॉब दी जाती थी, लेकिन जया को नर्स नहीं बनना था। उन्हें आर्मी फोर्स का हिस्सा बनना था।… जया ने खुद ये किस्सा नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में सुनाया था…

समाजवादी पार्टी से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाली जया बच्चन अब तक 4 बार राज्‍य सभा सांसद बन चुकी हैं। जया कई बार संसद सत्र में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखने से पीछे नही हटती। सदी के महानायक अभिताभ बच्चन और जया की जोड़ी बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक है।

जीवन परिचय
जया बच्‍चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर के एक बंगाली परिवार में हुआ था। जया बच्‍चन का पूरा नाम जया भादुरी है। उनकी मां का नाम इंदिरा भादुरी और उनके पिता का नाम तरुण भादुरी था। जया बच्‍चन के पिता एक लेखक के साथ पत्रकार और स्‍टेज आर्टिस्‍ट भी थे।

शिक्षा
जया बच्‍चन ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेन्‍डेरी स्कूल, भोपाल से पूरी की। 1966 में उन्‍हें NCC का राष्‍ट्रीय स्‍तर का पुरस्‍कार मिला। इसके अलावा उन्‍होंने फिल्‍म एण्‍ड टेलीविज़न इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में ऐक्टिंग सीखा और वह गोल्‍ड मेडल के साथ पास हुईं।

करियर
जया बच्‍चन ने मात्र 15 साल की उम्र ही में बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद जल्‍द ही वह मुम्‍बई आ गईं और उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की और एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में जवानी दीवानी, उपहार, अनामिका, अभिमान, शोले, बावर्ची, चुपके चुपके, जंजीर, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, हजार चौरासी की मां, कल हो ना हो और लागा चुनरी में दाग जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्‍में शामिल हैं।

व्यक्तिगत जीवन
जया बच्चन की शादी 3 जून 1972 को सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन से शादी हुई। वह दो बच्‍चों अभिषेक और श्‍वेता की मां है।

उपलब्धियां
फिल्‍मों में अपने दमदार प्रदर्शन के लिये उन्‍हें 9 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है साथ ही 1992 में पद्मश्री से सम्‍मानित हो चुकीं जया 3 बार IIFA अवार्ड से भी सम्‍मानित हो चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.