Birthday Special: पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में मिली पहचान, फिर एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर अब तक बॉलीवुड पर राज करते है अजय देवगन

रोमांटिक ब्याय हो या फिर कड़क पुलिस ऑफिसर..हर रोल में फीट बैठते है अजय देवगन

90 के दशक से एक्शन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता अजय देवगन को कौन नही जानता होगा। अजय मात्र अभिनेता ही नहीं है बल्कि वह सफल निर्देशक और निर्माता भी हैं। हर एक किरदार में फिट बैठने वाले देवगन हर रोल को बखूबी निभाते है चाहे वह रोमांटिक ब्याय का हो या फिर कड़क पुलिस ऑफिसर का…. आज अजय के 54वें बर्थडे पर आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें..

जीवन परिचय
अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। देवगन के पिता, वीरू देवगन, एक स्टंट कोरियोग्राफर और एक्शन-फिल्म निर्देशक हैं। अजय की मां वीणा फिल्म निर्माता हैं। उनके भाई अनिल देवगन भी एक फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक थे।

शिक्षा
अजय देवगन की शुरुआती पढ़ाई सिल्वर बीच हाईस्‍कूल जुहू से हुई और इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है।

व्यक्तिगत जीवन
अजय देवगन ने 1999 में मशहूर अभिनेत्री काजोल से शादी की है। दोनों के दो बच्चे है- बेटी न्यासा और बेटा युग हैं।

अफेयर
अजय देवगन का नाम मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर और रविना टंडन के साथ भी जुड चुका है।

करियर
अजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी। यह फिल्म सुपरहिट रही इसके लिए अजय को फिल्म फेयर का ‘बेस्‍ट मेल डेब्‍यू’ का अवॉर्ड भी मिला था। उनकी अगली फिल्म जिगर (1992) थी जो उस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद उन्होंने संग्राम (1993), विजयपथ (1994), दिलवाले (1994), सुहाग (1994), नाज़ायज़ (1995), दिलजले (1996) और इश्क (1997), ज़ख्म, ‘हम दिल दे चुके सनम’, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, रैनकोट, गंगाजल, युवा, अपहरण ओमकारा, गोलमाल, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई, राजनीति, सिंघम, सन ऑफ सरदार, बादशाहो, शिवाय और रेड जैसी कई फिल्मों में अपनी अभिनय का लोहा मनवाया।

उपलब्धियां
फिल्‍मों में किये उनके प्रदर्शन के लिये उन्हें अब तक कुल 32 पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन फिल्मफेयर अवार्ड, एक जी सिने अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड्स और स्टारडस्ट अवार्ड शामिल हैं। फिल्म ज़ख्म के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अजय को फिल्म तन्हाजी में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का 68 वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.