Birthday Special:अब तक 5000 से भी ज्यादा गाने गा चुके गजल गायक हरिहरन को बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर पुरस्कार में मिला है 28वां स्थान

हरिहरन के सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है बाहों के दरमियान और रोजा जानेमन जैसे फेमस सांग

अपने फिल्मी करियर में अब तक हिंदी और तेलगु भाषा में 5000 से भी अधिक गाना गा चुके गजल गायक हरिहरन आज अपना 69वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। गजल गायक मेहदी हसन से प्रेरित होकर हरिहरन ने ग़ज़ल गाना शुरु किया था। हरिहरन की मखमली आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में हैं।

जीवन परिचय
हरिहरन का जन्म 3 अप्रैल 1955 को केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में हुआ था। इनके पिता का नाम अनंत सुब्रमणि और मां का नाम अलामेलु है।

शिक्षा
हरिहरन ने अपनी शुरूआती पढाई डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा से की है। हरिहरन ने एसआईईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स , मुंबई से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

व्यक्तिगत जीवन
हरिहरन ने ललिता से शादी की है। दंपति के दो बेटे हैं करण हरि हरन जो एक अभिनेता हैं और अक्षय हरिहरन जो एक संगीतकार हैं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम लावण्या हरिहरन है।

करियर
हरिहरन उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने 1977 में आल इंडिया सुर सिंगार प्रतियोगिता में विजेता का ख़िताब जीता। उनकी आवाज सुनने के बाद, दिवंगत संगीत निर्देशक जयदेव बेहद प्रभावित हुए और उन्हें उनकी फिल्म ‘गमन’ (1978) के लिए ‘अजीब सानेहा मुझे पर गुजर गया यारों’ गाने के लिए साइन किया।

उपलब्धियां
2013 में हरिहरन को मध्य प्रदेश सरकार ने महान सिंगर लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.