Birthday special: 45 के हुए फिल्म इंडस्ट्री के ‘सीरीयल किसर’, इमरान हाशमी को 3 बार मिल चुका है ‘फिल्म फेयर पुरस्कार
2012 में फिल्म 'राज 3' में बिपाशा बसु को किया था सबसे लंबा किस
Birthday special: ‘सीरीयल किसर’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 45वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। इमरान फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाते है…इमरान ने अपनी रोमांटिक छवि से बाहर आने के लिए कई एक्शन फिल्में भी कीं है,,,लेकिन उनकी रोमांटिक छवि ही ज्यादा पसंद की जाती है।
जीवन परिचय
इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च 1979 को मुंबई में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अनवर हाशमी और मां का नाम माहिरा हाशमी है। अभिनेता मोहित सूरी, आलिया भट्ट और पूजा भट्ट उनके कजिन्स हैं।
शिक्षा
हाशमी ने अपनी स्कूली शिक्षा जमना बाई नर्सी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उनकी कॉलेज की पढ़ाई सिडेन्हम कॉलेज, मुंबई और मुंबई विश्वविद्यालय से हुई।
व्यक्तिगत जीवन
इमरान ने 2006 में परवीन साहनी से शादी की है। इमरान और परवीन का बेटा ‘अयान हाश्मी’ है।
करियर
इमरान के फिल्मी करियर की शुरूआत विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से हुई थी। इस फिल्म में इमरान के अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा इसके बाद उन्होंने कई छोटी बड़ी फिल्मों में काम किया। इमरान ने मर्डर, गैंगस्टर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई, द डर्टी पिक्चर, जन्नत 2 आदि फिल्मों में काम किया है।
किताब भी लिख चुके हैं इमरान
इमरान हाशमी ने अपने बेटे के लिए एक किताब लिखी है। इमरान का बेटे अयान को 2014 में कैंसर हुआ था। वह कैंसर की फर्स्ट स्टेज में था, 2016 में इमरान ने एक किताब ‘द किस ऑफ लाइफ: हॉओ अ सुपरहीरो एंड माइ सन डिफीटिड कैंसर’ लिखी थी। इस किताब में उन्होंने अपने चार साल के बेटे का कैंसर से लड़ने के संघर्ष के बारे में लिखा था। 2019 में इमरान के बेटे का कैंसर ठीक हो गया है।
उपलब्धियां
हाशमी को फिल्मों में शानदार अभिनय के लिये 3 बार ‘फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।