Birthday special: 43के हुए मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, अभिनय और गायकी की दुनिया में भी आजमा चुके है अपनी किस्मत
बहुत ही संघर्षमय और दुखो से भरा था कॉमेडियन कपिल शर्मा का जीवन
दुनियाभर के लोगों को खुलकर हंसाने वाले कपिल शर्मा आज अपना 43वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। कपिल शर्मा कॉमेडियन होने के साथ- साथ अभिनेता, टीवी एंकर और गायक भी हैं। लेकिन उन्हें असल पहचान ‘द कपिल शर्मा शो’ से मिली है। अपनी मेहनत के बल पर अपना नाम कमाने वाले कपिल का जीवन कभी बहुत ही संघर्षमय और दुखो से भरा था। सिंगर बनने का ख्वाब देखने वाले कपिल फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप 100 में जगह बना चुके हैं।
जीवन परिचय
कपिल शर्मा का बचपन का नाम कपिल पुंज है। कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे जिनकी कैंसर से 2004 में मौत हो गई, उनकी मां जनकरानी घरेलू महिला हैं।
शिक्षा
कपिल शर्मा ने अमृतसर के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की है।
व्यक्तिगत जीवन
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे है- बेटा त्रिशान और बेटी अनायरा
करियर
शर्मा ने एमएच 1 के कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसादे रओ’ से मनोरंजन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के रूप में मिला। यह उनका नौवां रियलिटी टेलीविजन शो था जिसे उन्होंने जीता। कपिल शर्मा ने 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के सीजन 3 के विजेता बने थे जिसमें उन्होंने 10 लाख रुपए प्राइज मनी के रूप में जीता। इसके बाद उन्होंने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया।
2013 में शर्मा ने अपने बैनर के9 प्रोडक्शन के तले अपना शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ लांच किया जो सफल रहा। 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें दिल्ली इलेक्शन कमीशन द्वारा ब्रैंड एंबेसडर भी घोषित गया।
विवाद
कपिल शर्मा अपने को-स्टार सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। सुनील ग्रोवर ने उन पर गाली गलौज देने और नीचा दिखाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कपिल शर्मा को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।
उपलब्धियां
कॉमेडी के क्षेत्र में किये अपने दमदार प्रदर्शन से कई टेलीविज़न अवार्ड्स के साथ ही कपिल को स्वच्छ भारत मिशन में किये योगदान के लिये राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। कपिल शर्मा को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर 2013 भी घोषित किया जा चुका है।