Birthday Special: सलमान के साथ करियर शुरू करने के बाद भी जरीन खान को बॉलीवुड में नही मिली कुछ खास पहचान
हाल ही में फैट शेमिंग का शिकार हुई जरीन जिम में पसीना बहाते आई थी नजर
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री जरीन खान बचपन से एक डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन सलमान खान की वजह से जरीन ने बॉलीवुड में कदम रखा। सलमान जैसे स्टार के साथ करियर शुरू करने के बाद भी जरीन बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नही कर पाई है। हालांकि उनके कुछ फिल्मों के करेक्टर यादगार है जिन्हें दर्शकों ने खुब सराहा भी है। उनके जन्मदिन पर आइए जानते है उनके जीवन की कुछ खास बातें…..
जीवन परिचय
जरीन खान का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई के पठान परिवार में हुआ था। जरीन की मां का नाम परवीन खान है उनके बहन का नाम सना खान है।
शिक्षा
जरीन खान ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के ड्यूरुएलो कॉन्वेंट हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढाई मुंबई के रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से की थी।
कॉल सेंटर में किया काम
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होंने के कारण जरीन ने कॉल सेंटर में नौकरी की। इसके अलावा जरीन खान ने कई प्रदर्शनियों में एक प्रमोटर के तौर पर भी काम किया। इसके बाद जरीन ने एयर होस्टेस बनने की तैयारी की। जरीन ने सारे राउंड क्लियर कर लिए थे लेकिन आखिरी राउंड के दौरान उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई और वह अभिनेत्री बन गई
करियर
जरीन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत फिल्म वीर से की थी। उसके बाद वह सलमान खान स्टारर फिल्म रेड्डी में आइटम सांग कैरेक्टर ढीला हैं में नज़र आयीं। इसके बाद वह साजिद नाडियावाला की मल्टीस्टारर फिल्म हॉउसफुल 2 में नजर आयीं। उन्होंने हेट स्टोरी 3 में भी काम किया है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के के अलावा तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में भी जरीन ने काम किया है।
उपलब्धियां
18 मार्च 2015 को जरीन खान को ‘बेस्ट डेब्यू के लिए “पीटीसी फिल्म पुरस्कार” (पंजाब फिल्म पुरस्कार) से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा समाज के प्रति उनके योगदान के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें “लोक सेवा गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया।