हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव
महाराजा अग्रसेन चौक पर लगे बोर्डों का हुआ अनावरण
बुलंदशहर से हेंमत कुमार की रिपोर्ट।
सिकंदराबाद नगर के दनकौर रोड स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रांगण में श्री महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाराजा श्री अग्रसेन जी के जन्मोत्सव के अवसर पर अग्रसेन इंटर कॉलेज में प्रात: 9 बजे यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ कार्यक्रम सुरेंद्र सौरभ के द्वारा विधि विधान व मंत्रोचारण के साथ कराया गया। यज्ञ में अग्रसेन इंटर कॉलेज, अग्रसेन पाठशाला, अग्रसेन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अध्यापक व समस्त स्टाफ के साथ-साथ अग्रसेन सेवा समिति (रजि.) के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यज्ञ के उपरांत श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की वेबसाइट लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की वेबसाइट यू एंड आई कंसलटिंग सॉल्यूशन के फाउंडर भव्य अग्रवाल द्वारा बनाकर लॉन्च की गई। साथ ही दोपहर 12 बजे महाराजा अग्रसेन चौक पर लगे बोर्डों का अनावरण नगरपालिका चेयरमैन डॉ प्रदीप दीक्षित द्वारा किया गया। बोर्डों का अनावरण के दौरान नगरपालिका चैयरमेन डॉ प्रदीप दीक्षित का फूल मालाओ से स्वागत किया गया और मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वैश्य अग्रवाल बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मोहनलाल सीमेंट वाले, संजय बंसल, दीपक सिंघल, राजेश अग्रवाल, रोहित बंसल, डॉ विपिन गर्ग, भव्य अग्रवाल नवीन सिंघल, पीयूष गोयल, रामकुमार गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, निशांत गर्ग, देवेश गोयल, विभोर गुप्ता के साथ-साथ वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।