Birth Anniversary: ललिता पवार ने एक फिल्म में 17 किरदार निभाकर बनाया रिकॉर्ड, बिकिनी पहनने वाली पहली अभिनेत्री थी मंथरा

एक षड़यन्त्रकारी, ईर्ष्यालु और बहू का शोषण करने वाली सास बनकर ललिता ने खुब कमाया नाम

नई दिल्ली। रामायण में मंथरा की भुमिका निभाने वाली अभिनेत्री को भला कौन नही जानता होगा। ये और बात है कि यह धारावाहिक काफी फेमस और लोकप्रिय रहा लेकिन अकल जिंदगी में लोकप्रियता मिली तो बस राम, लक्ष्मण और सीता को….असल जिदंगी में तो लोग ललिता पवार यानि मंथरा से नफरत करने लगे थे। आज उनकी जयंती पर आइए जानते है उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…

जीवन परिचय
ललिता पवार का जन्म 18 अप्रैल 1916 को नासिक में हुआ था। इनके पिता का नाम लक्ष्मण राव शागुन था।

व्यक्तिगत जीवन
ललिता पवार की शादी फिल्म मेकर गणपतराव पवार से हुई थी किन्तु कुछ कारणों के चलते उनका डिवोर्स हो गया, बाद में उन्होंने फिल्म प्रोडयूसर राजप्रकाश गुप्ता से शादी की।

करियर
अपने विलेन वाले किरदारों के लिए मशहूर ललिता ने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद साल 1935 में फिल्म दैवी खजाना में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। उन्होंने चतुर सुंदरी नामक एक ही फिल्म में 17 भूमिकाएं निभाई थीं। अपने लंबे करियर के दौरान ललिता पवार ने करीब 700 फिल्मों में काम किया।
टूट गया हीरोइन बनने का सपना
अपने नकारात्मक किरदार के लिए मशहूर ललिता पवार भी फिल्मों हिरोइन बनना चाहती थी। लेकिन उनका यह सपना पूरा ना हो सका। साल 1948 में जंग- ए- आजादी के सेट पर सीन की शूटिंग के दौरान हीरो भगवान दादा ने उनके गाल पर इतना जोरदार तमाचा मारा कि वह गिर गईं और उनके कान से खून बहने लगा। इलाज के दौरान ने उन्हें गलत दवा दे दी, जिससे ललिता पवार के शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया और उनकी दाहिनी आंख पूरी तरह सिकुड़ गई। इसके बाद उन्हें निगेटिव रोल मिलने लगे लेकिन उन्होंने इसमें भी जान फूंक दी थी।

निधन
ललिता पवार का निधन 24 फरवरी 1998 को पुणे में हुआ था।

उपलब्धियां
ललिता पवार ने 70 साल से भी ज्यादा समय तक फिल्मो में काम किया जो गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड दर्ज है। 1961में Lalita Pawar को अभिनय के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.