सिकंदराबाद – अनेक प्रतिभाओं का जनक सिकंदराबाद का एक मात्र स्कूल बाबू बोधराज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो प्रतिभाओं को जन्म देता रहता है उसी कड़ी में एक और क्रिकेटर बिलाल का जन्म हुआ है। जो बाबूबोधराज कॉन्वेंट स्कूल सिकंदराबाद का कक्षा आठ का छात्र है जिसका चैलेंजर ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के बाद यू.पी.अंडर 14 की मुख्य टीम में चयन हुआ है।जो अब रायपुर छत्तीसगढ़ में क्रिकेट मैच खेलने जाएंगे। घर मे खुशी का माहौल है। पिता आसिम अली और माता रजिया ने खुशी जाहिर की और चाचा आशिक अली ने बताया कि शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट में मेहनत की है दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद आज ये खुशी का दिन आया है। क्रिकेट कोच यामीन खान ने बिलाल के बारे मे बताया कि ये शुरू से ही मेहनती और लगनशील था पूरे मन से सभी क्रिकेट के गुर को सीखता था। इन्होंने हार्दिक खुशी जाहिर की।विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा हमारी शान है उसकी शिक्षा और विकास के लिए हम वचन बद्ध है। एजुकेशनल डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्नति के शिखर तक पहुँचने का आशीर्वाद दिया प्रधानाचार्य जसविन्दर सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में प्रतिभा मौजूद है और हम उस प्रतिभा को निकाल कर विद्यालय उसे बुलंदियों तक पहुंचाता है।