ग्राम धीवरपुरा, ब्लॉक जलीलपुर, चांदपुर, बिजनौर के निवासी जुनेद सैफी, पुत्र रियासत अली सैफी ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लकड़ी की एक बाइक बनाई है। जुनेद की इस अद्भुत कारीगरी ने पूरे क्षेत्र में लोगों का ध्यान खींचा है।
जिलाधिकारी बिजनौर, जब इस बाइक को देखने पहुंचे, तो वे जुनेद की कला और उसकी मेहनत से बेहद प्रभावित हुए। जिलाधिकारी ने जुनेद को इस अनोखी बाइक के निर्माण के लिए शाबाशी दी और उसकी इस रचनात्मकता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जुनेद की यह कारीगरी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और यह दिखाता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद, मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
जुनेद की इस लकड़ी की बाइक की चर्चा अब पूरे बिजनौर जिले में हो रही है, और वह अपनी इस उपलब्धि से बेहद गर्वित महसूस कर रहा है।