जेल में बंद आज़म खान की फिर बड़ी मुश्किलें: गवाह को धमकाने के मामले में आरोप तय

रामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने आज़म खान सहित सभी 6 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। गवाह को धमकाने के मामले में यह आरोप तय किए गए हैं। आज़म खान को कोर्ट से पेशी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल ले जाया गया।

यह मामला 17 अगस्त 2022 को नन्हे नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराया गया था। नन्हे ने सपा नेता आज़म खान सहित 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि गवाह को धमकाया गया। यह मुकदमा रामपुर के शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था और डूंगरपुर के एक मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें नन्हे वादी हैं।

रामपुर की MP-MLA कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही थी। सरकारी वकील सीमा राणा विशाल ने अभियोजन पक्ष का पक्ष रखते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और अब आरोप तय कर दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.