मिर्जापुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के आदेश पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गलत कामों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत थाना अहरौरा, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस को 20अक्टूबर शुक्रवार को सूचना मिली थी कि दो डीसीएम वाहनों पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लादकर वाराणसी की तरफ से आ रहे है। सूचना के आधार पर थाना अहरौरा, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना अहरौरा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग की। इस दौरान दो डीसीएम वाहन को अपनी ओर आता देख पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो जिसपर शराब तस्करों ने वाहन रोककर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीमों ने मौके से तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।


पकड़े गये तीनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में अपना नाम हरपाल सिंह उर्फ सोनू, विजय पाल व प्रमोद मौर्या बताते हुए दोनो डीसीएम वाहनों पर अवैध अंग्रेजी शराब लदा होना बताया गया । बरामद वाहनों की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त दोनो डीसीएम में लदी हुई कुल 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(SR’s नेवी क्लब ब्लू ब्लेण्डेड व्हीस्की) बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-226/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम वाहन संख्याःPB11DC3812 के पीछे BR03RP9508 नम्बर प्लेट और वाहन संख्याःPB11DB6945 के पीछे BR02CT4576 नम्बर प्लेट लगा था, जिसे अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया गया कि उन्हे उत्तराखण्ड प्रान्त से दोनो डीसीएम वाहन मालिको द्वारा उपलब्ध करायी जाती है तथा जिसे झारखण्ड प्रान्त के गढ़वा में एक पेट्रोल पम्प के पास ले जाकर खड़ी करने के लिए बताया गया था, जहां एक व्यक्ति आयेगा और कोड— “प्यास लगी है उत्तराखण्ड का पानी है क्या” बोलेगा तो उसे दोनो वाहनों को दे देना है जो पुनः 3-4 घण्टे में वाहनों को खाली कराकर लाकर वाहन वापस दे देगा । हम लोगो का काम केवल वाहन को पहुंचाना होता है जिसे बाद में बिहार प्रान्त में ले जाकर दो-तीन गुने दामों पर बेची जाती है । हम लोगो को माल पहुंचाने पर पैसा मिलता है जिसे हम लोग आपस में बांट लेते है ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
 प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम ।
 निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
 उप-निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
 आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र त्रिवेदी क्षेत्र-II चुनार मय पुलिस टीम ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.