आप नेता फ़ैसल लाला को कोर्ट से बड़ी राहत
जौहर यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन करने के मामले में दर्ज मुक़दमे में ज़मानत मंज़ूर
रामपुर: सपा नेता आज़म खान के कब्ज़े से किसानों की ज़मीन वापस दिलाने की माँग को लेकर साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी गेट पर फ़ैसल लाला, अब्दुल सलाम और मुतिउर रहमान बब्लू ने सैकड़ो किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन किया था जिसमें अब्दुल्ला आज़म और उनके समर्थक आमने सामने आ गए थे, दोनों पक्षों के बीच बहुत देर तक नारेबाज़ी हुई थी, आला अधिकारियों ने मौक़े पर पहुंचकर किसानों की ज़मीन आज़म खान से वापस किसानों को दिलवाने का आश्वासन दिया था, तब जाकर धरना समाप्त हुआ था, इसी घटना को लेकर पुलिस ने अज़ीम नगर थाने में दोनों पक्षों के ख़िलाफ़ बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन और रोड जाम करने को लेकर धारा 147, 149, 153, 341, 353 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने मामले में चार्जशीट लगा दी थी। फ़ैसल लाला ने अपने अधिवक्ता ज़ुल्फेकर अली तुर्क, अधिवक्ता मुसाब अली और अधिवक्ता राजीव गुप्ता के माध्यम से ACJ 3rd (जूनियर डिवीज़न) की अदालत में ज़मानत अर्ज़ी लगाई जिस पर न्यायालय ने आप नेता फ़ैसल लाला की ज़मानत मंज़ूर कर ली है। मामले की अगली तारीख 5 मार्च है।