मिर्जापुर में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथ पकड़े गए चील्ह थाना प्रभारी

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

मिर्जापुर: जिले में पुलिस विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए आज चील्ह थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद टीम उन्हें घसीटते हुए अपने साथ ले गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

यह दो दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले जिगना थाने के एक दरोगा को भी एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए पकड़ा था। वहीं, कल एक अन्य मामले में जिगना थाने के दरोगा का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया था।

आज हुई इस कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन टीम चील्ह थाने पहुंची और थाना प्रभारी को हिरासत में लेकर चली गई। जब इस संबंध में मिर्जापुर Pro Sale से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने कहा कि “हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है, यह एंटी करप्शन वाले ही जानें” कहकर फोन काट दिया।

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले के पुलिस अधिकारियों में भय और चिंता का माहौल है, वहीं एंटी करप्शन टीम लगातार भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.