मेरठ में STF का बड़ा एक्शन: 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

मेरठ: देर रात मेरठ के मुंडाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) की नोएडा यूनिट और कुख्यात इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और 1 लाख रुपये का इनामी अपराधी जीतू उर्फ जितेंद्र मारा गया।

हत्या का आरोपी था जीतू उर्फ जितेंद्र
जीतू हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला था और गाजियाबाद के टिल्ला मोड़ थाना क्षेत्र में 2023 में हुई हत्या का मुख्य आरोपी था। आरोप है कि उसने सुपारी लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

पहले भी आजीवन कारावास की सजा काट चुका था
2016 में हरियाणा के झज्जर में डबल मर्डर केस में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी। लेकिन 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था जीतू
STF के मुताबिक, जेल में रहने के दौरान जीतू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के लिए काम करने लगा।

मुठभेड़ में बरामद हुए हथियार
मुठभेड़ के दौरान STF ने जीतू उर्फ जितेंद्र के पास से कई हथियार बरामद किए हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.