मिर्जापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौवध, अवैध गांजा, वारंटियों और शांति भंग करने वालों पर शिकंजा

गोवध निवारण अधिनियम के तहत एक आरोपी गिरफ्तार

  •  मंजय वर्मा की रिपोर्ट

मिर्जापुर।  के थाना कोतवाली देहात पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामले में वांछित अभियुक्त नितिश पुत्र धीरेन्द्र उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उप-निरीक्षक संजय सिंह यादव व रमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

950 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपी दबोचा
थाना चुनार पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रामलला कुमार उर्फ रामलला रोशन (निवासी दरभंगा, बिहार) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 950 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

पांच वारंटियों पर शिकंजा, कोतवाली देहात पुलिस की कार्रवाई
मीरजापुर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से पांच वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंगुर, शमशुद्दीन, सराजु मुसलमानु, रसीले उर्फ सरवन और जमुना प्रसाद मौर्या शामिल हैं।

थाना संतनगर पुलिस ने एक वारण्टी को पकड़ा
थाना संतनगर पुलिस ने अपराध पर लगाम कसते हुए 01 वारण्टी अभियुक्त प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।

33 व्यक्तियों पर शांति-व्यवस्था भंग करने का मुकदमा दर्ज
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के तहत 33 व्यक्तियों का चालान किया गया। इनमें अहरौरा (10), अदलहाट (10), लालगंज (5), चुनार (5), पड़री (3), विन्ध्याचल (3), कोतवाली शहर (4), संतनगर (1), और ड्रमण्डगंज (1) थाना क्षेत्र से आरोपित शामिल हैं।

एसएसपी सोमेन बर्मा का निर्देश – अपराध नियंत्रण के लिए होगी सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जनपद के सभी थानों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.