बूंदी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साईबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार

विशेष अभियान साईबर शील्ड के तहत साईबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने साईबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विशेष अभियान “साईबर शील्ड” के तहत साईबर ठगी में शामिल पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को भी गिरफ्तार किया, जिसने विभिन्न राज्यों से ऑनलाइन ठगी कर कुल 2,90,000/- रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस कार्रवाई में पुलिस को ग्वालियर, औरंगाबाद, झारखंड और अन्य राज्यों से जुड़े संदिग्धों का खुलासा हुआ है।

घटना का विवरण और गिरफ्तारियां
दिनांक 20 जनवरी 2025 को थानाधिकारी इन्द्रगढ, दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने झारखंड पुलिस द्वारा विकसित प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की। आरोपियों ने ऑनलाइन फ्रॉड करके विभिन्न लोगों से पैसे हड़पे थे, जिन्हें उनके खातों में डलवा लिया गया था। इस मामले में एक विधि से संघर्षरत किशोर बालक को मोबाईल सहित निरुद्ध किया गया और पांच संदिग्ध साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध व्यक्तियों के नाम

  • अजय कुमार मीणा, पुत्र श्री बीरबल, निवासी महापुरा, थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी
  • अजय, पुत्र श्री अम्बालाल, निवासी सुमेरगंजमण्डी, थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी
  • मनराज, पुत्र कान्हा, निवासी नान्ता, थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी
  • मोहनलाल, पुत्र ग्यारसीलाल, निवासी सुमेरपुरा, जिला बून्दी
  • चेतराम, पुत्र मदनलाल, निवासी श्योदानपुरा, थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी

पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई:

  • श्री दिनेश शर्मा, थानाधिकारी, पुलिस थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी
  • श्री भोजाराम, हैड कांस्टेबल 147, थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी
  • श्री सत्यपाल सिंह, हैड कांस्टेबल 192, थाना इन्द्रगढ, जिला बून्दी
  • श्री मुकेन्द्रपाल सिंह, हैड कांस्टेबल 697, साइबर पुलिस थाना बून्दी
  • श्री शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल 834, साइबर पुलिस थाना बून्दी
  • श्री राहुल, कांस्टेबल 820, साइबर पुलिस थाना बून्दी
  • श्री लाल सिंह, कांस्टेबल चालक 122, साइबर पुलिस थाना बून्दी
  • श्री राकेश, कांस्टेबल 1169
  • श्री महावीर, कांस्टेबल 1128, आसूचना
  • श्री बहादुर, कांस्टेबल 1162
  • श्री भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल 1122

अभी भी जारी है जांच
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.