भूपेन्द्र यादव ने अलवर में सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण का उद्घाटन किया
खेल उत्सव में युवाओं का जोश और उत्साह
अलवर : आज अलवर के राजऋषि महाविद्यालय खेल मैदान में सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने किया। इस उत्सव में दौड़, खो-खो और रस्साकशी जैसे खेलों के आयोजन से युवाओं का जोश और उत्साह देखने को मिला। यह दो-दिवसीय खेल उत्सव युवाओं के लिए एक मंच साबित हो रहा है।