राष्ट्रीय व्यापार संघ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने जलवा बिखेरा

पटना: राष्ट्रीय व्यापार संघ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में भोजपुरी सिनेमा के कई सितारों ने जलवा बिखेरा।
राजधानी पटना के धारामेंशन वैंकवट हॉल में राष्ट्रीय व्यापार संघ की ओर से हाल ही में राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मैनेजमेंट साउंटर्स ग्रुप ने किया। इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा के कई सितारों ने शिरकत की और अपना जलवा बिखेरा।इनमें भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह, फिल्म निर्माता रंजीत महापात्रा, माही खान, विमल पांडे, सुजीत सार्थक,पल्ल्वी गिरी, आदित्य मोहन दुबे, राहुल श्रीवास्तव ,अमृता दीक्षित समेत कई अन्य शामिल रहे।
इस मौके पर कुणाल सिंह ने कहा कि वह बिहार की धरती पटना में खेले-बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमा में आये हुये उन्हें चार दशक से अधिक समय हो गया है और जिस तरह से बिहार के लोगों ने उन्हें प्यार दिया है उससे वह बेहद अभिभूत हैं।
फिल्म निर्माता-निर्देशक रंजीत महापात्रा ने कहा कि बिहार में फिल्म नीति लागू करना बहुत आवश्यक है। यदि बिहार में फिल्म नीति लागू होती है तो इससे बिहार के कलाकारों को बहुत फायदा मिलेगा और उन्हें हिम्मत मिलेगी। इस मौके पर पल्लवी गिरी ने लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह बेहद शुक्रगुजार है कि शो के आयोजक राष्ट्रीय व्यापार संघ और फिल्म निर्माता रंजीत महापात्रा ने उन्हें इस आयोजन में आने का अवसर दिया है। उन्होंने भोजपुरी भाषा में संवाद कर लोगों का दिल जीत लिया।माही खान ने भी सभी लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी। विमल पांडे ने कहा कि बिहार की धरती पर उन्हें पहली बार सम्मान मिला है ,जिसे लेकर वह बेहद खुश हैं। राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो उन्हें कई राज्य में पुरस्कार मिले हैं लेकिन बिहार की बात हीं कुछ और है। राजीव कमल ने कहा कि ऐसे इवेंट का आयोजन होना बहुत जरूरी है, जिससे बिहार में अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभायें
एक हीं मंच पर एकत्रित हो सकें। इस मौके पर सभी कलाकारों को राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने मोंमेटो और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बबली चंद्रा और गरिमा यादव ने संयुक्त रूप से किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.