गाजियाबाद। थाना भोजपुर पुलिस ने 23 जनवरी, 2025 की रात ग्राम पट्टी अमराला के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध ईको गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी DME अंडरपास के नीचे खड़ी थी, जिसमें चार लोग बैठे हुए थे। पुलिस द्वारा पूछताछ का प्रयास करने पर चारों संदिग्ध भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ में घायल बदमाश
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश ने अपना नाम रोशन पुत्र वकील, ग्राम कलछीना थाना भोजपुर बताया। उसने फरार तीन अन्य साथियों के नाम हबीब, हनीफ और काले बताए। तीनों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश जारी है।
गौकशी का खुलासा
पूछताछ में रोशन ने बताया कि वे गौकशी करने की योजना बना रहे थे। उसने यह भी कबूल किया कि 23-24 दिसंबर, 2024 की रात हुई गौकशी की घटना में वे शामिल थे और उसी ईको गाड़ी का उपयोग गौमांस परिवहन में किया था। गाड़ी की तलाशी लेने पर गौकशी के औजार बरामद किए गए।
बरामदगी
घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस का बयान
सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर, ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।
पुलिस का यह कदम क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और सफलता है।