भीलवाड़ा: सरकारी स्कूलों के छात्रों के खातों में पहुंची 260.93 करोड़ रुपए, यूनिफॉर्म सिलाई और बैग के लिए दी गई राशि
भीलवाड़ा: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक अध्ययनरत 32 लाख 61 हजार 625 छात्रों के खातों में 260.93 करोड़ रुपए की राशि जमा कर दी गई है। यह राशि छात्रों को यूनिफॉर्म सिलाई और बैग के लिए दी गई है, जिससे छात्रों में खुशी की लहर है।
कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों को 800 रुपए, नवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को भी मिली राशि
वित्तीय वर्ष सोमवार को समाप्त होने के बाद, प्रदेश सरकार ने बच्चों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी। कक्षा पहली से आठवीं तक के 19 लाख 92 हजार 500 छात्र-छात्राओं को 800-800 रुपए की राशि मिली है, जबकि कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की 12 लाख 69 हजार 125 छात्राओं को भी यह राशि प्राप्त हुई है।
मुख्यमंत्री की घोषणा और राजस्थान शिक्षा परिषद के आदेश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 800-800 रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की थी। इसके बाद, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की परियोजना आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए थे। कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्रों के खातों में 159.40 करोड़ रुपए, और कक्षा नवीं से बारहवीं तक के छात्रों के खातों में 101.53 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं।