
संवाददाता: मंजय वर्मा
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश: डॉo भीमराव सामाजिक सेवा समिति “भीम सेना” के तत्वावधान में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक एवं बहुजन आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय कांशीराम जी की 91वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम ग्राम सभा गौरा, जिगना में आयोजित किया गया, जहां उपस्थित लोगों ने कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
“दलितों-पिछड़ों के अधिकारों के लिए समर्पित जीवन”
कार्यक्रम में भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट भीमराव गौतम ने कांशीराम जी के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा,
“उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन दलितों, पिछड़ों और भारत के वंचित समाज को उनका अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। वे चाहते तो आराम से जीवन जी सकते थे, लेकिन उन्होंने बाबा साहेब डॉo भीमराव अंबेडकर के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिए संघर्ष का मार्ग चुना।”

उन्होंने आगे बताया कि कांशीराम जी ने “वोट हमारा, राज तुम्हारा – नहीं चलेगा” का नारा देकर बहुजन समाज को राजनीतिक जागरूकता प्रदान की। उन्होंने 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की स्थापना की, ताकि वंचित समाज को उनका हक और सम्मान मिल सके।

“जीवनभर समाज सेवा, विवाह भी नहीं किया”
एडवोकेट गौतम ने बताया कि कांशीराम जी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर बहुजन समाज को संगठित किया। उन्होंने समाज सेवा को ही अपना धर्म माना और इसी कारण आजीवन अविवाहित रहकर बहुजन उत्थान के लिए कार्य किया।
“बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाया”
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा,
“कांशीराम जी ने बाबा साहेब डॉo भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाकर उनके सपनों को साकार करने का कार्य किया।”
इस मौके पर अनीता देवी, रेखा देवी, दुर्गावती देवी, नगीना देवी, मुकेश कुमार, अजय पासी, बृजलाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।