भारतीय किसान यूनियन भानू ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन, अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
रामपुर: भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में बिलासपुर तहसील परिसर में एकत्र हुए और अधिकारियों की अवैध वसूली व मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 6 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को संबोधित बाबू को सौंपा।
प्रदर्शन का कारण: अधिकारियों की भ्रष्टाचार और अवैध वसूली
जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तहसील में खुलेआम भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की जा रही है। किसानों से बिना पैसे के कोई काम नहीं किया जा रहा है और वे अपनी समस्याओं को लेकर डर-डर के ठोकरे खाने को मजबूर हैं। अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं हैं, और वे समय से कार्यालय में भी नहीं बैठते हैं। इसके अलावा, तहसील के जिम्मेदार अधिकारी किसानों के फोन तक नहीं उठाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं।
अवैध दुकानें और रास्ते की समस्याएं
उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार बाजार के निकट रास्ते पर दुकानें बनाई गई हैं, जिन्हें जहाजपुर एसडीएम ने तोड़ने का आदेश दिया था, लेकिन ट्रांसफर के बाद नई एसडीएम के आने पर मोटी रकम लेकर उन दुकानों को छोड़ दिया गया। इससे रास्ता तंग हो गया है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है और आए दिन ट्रैक्टर और जीप नाली में गिर जाती हैं। कई हादसे हो चुके हैं।
फर्जी सत्यापन और अनुदान वसूली
किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ व्यापारी और धान मिल मालिक फर्जी तरीके से सरकार से अनुदान वसूल रहे हैं। वे बाहर से धान खरीदकर यहां के किसानों की खतौनी सत्यापित कराकर अनुदान ले रहे हैं, जिसमें तहसील प्रशासन की मिलीभगत शामिल है।
संविदा कर्मियों की संपत्ति की जांच
किसान यूनियन ने संविदा कर्मियों की संपत्ति की भी जांच की मांग की। उनका कहना था कि इन कर्मियों ने गरीब किसानों और मजदूरों को लूटकर करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा की है। इसलिए इनकी संपत्ति की जांच कर कार्रवाई की जाए।
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत
ग्राम माठ खेड़ा में महबूब अली के खिलाफ बिजली चोरी की फर्जी रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप है कि जेई इरशाद हुसैन ने अवैध वसूली की थी, जिसके कारण फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा, गोविंदपुरा बिजली घर के जेई, लाइन मेन और बिलासपुर के अधिकारियों की मिलीभगत से 74 खंभों की लाइन काटकर बेची जा रही है।
नुकसान और अवैध कनेक्शन
बिजली विभाग द्वारा बिना इंस्ट्रूमेंट के अवैध तरीके से कनेक्शन दिए जा रहे हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। यह सभी गतिविधियाँ बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही हैं, और इसकी जांच की मांग की गई है।
प्रदर्शन करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता
प्रदर्शन में युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद आसिम राजा, अमरजीत सिंह, मोहम्मद अहमद, मतलिब हसन, अकरम खान, जमुना प्रसाद, प्रिंस यादव, मुंनीलाल, रईस अहमद, सफदर अली, मोहम्मद अहकाम, जुगल किशोर, सनी यादव, हाफिज तौफीक अहमद, कदीर आलम, आरिफ खान, लियाकत खान, जगतार सिंह, अमर सिंह, सतवीर सिंह, राहुल यादव, शरीफ अहमद, इमरान हसन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।