भारतीय किसान यूनियन तोमर ने लेखपालों की एसडीएम से की शिकायत

रामपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर के कुछ पदाधिकारी व प्रदेश उपाध्यक्ष संजोर अली पाशा अपने कुछ पदाधिकारी के साथ तहसील मिलक पहुंचे, वह उपजिलाधिकारी से मिले तहसील मिलक में कुछ लेखपाल साटाधन के सर्वे के नाम पर किसानों से अवैध वसूली कर रहे है इसकी एक शिकायत हमने 24,7,2024 को उप जिलाधिकारी को अवगत कराई थी, इस सिलसिले में आज फिर एक ज्ञापन तैयार कर उपजिलाधिकारी को दिया गया,ज्ञापन में लिखा तहसील मिलक के लेखपाल मोहम्मद आरीस काफी समय से एक किसान का उत्पीड़न कर रहे हैं उस किसन पर कभी पुलिस से व अन्य अधिकारियों से दबाव बनवा रहे हैं किसन से ₹100000 की मांग की उसकी जमीन की विरासत चढ़ाने के नाम पर मांग रहे हैं उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल फोन कर अपने केबिन में बुलाया और उनकी क्लास लगा दी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजोर अली पासा ने कहां ऐसे अधिकारी हमारी तहसील में कातई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे अगर यह अधिकारी अपना रवैया नहीं संभालते हैं तो हम बड़े आंदोलन करने पर मजबूर रहेंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.